The News15

बिहार: मुजफ्फरपुर में हादसे का शिकार हुआ इंडियन एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर, बाढ़ के पानी में गिरा

Spread the love

दीपक कुमार तिवारी

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार को वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। हेलीकॉप्टर में सवार सभी जवान और पायलट सुरक्षित हैं। हादसा मुजफ्फरपुर के औराई में नया गांव के वार्ड 13 में हुआ। हेलीकॉप्टर पानी में गिर गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर काफी नीचे उड़ान भर रहा था। तभी अचानक उसमें आग लग गई और वह बाढ़ के पानी में जा गिरा। लोगों ने हेलीकॉप्टर को गिरते हुए देखा, जिसके बाद गांव वाले दौड़कर वहां पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
गांव वालो ने हेलीकॉप्टर में सवार सभी जवानों और पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गांव वालों ने उन्हें रिलैक्स फील कराने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में आग लगने की वजह से पायलट ने हेलीकॉप्टर की पानी में लैंडिंग करा दी।
इस हादसे को लेकर सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ईंजन फेल होने के बाद पायलट ने पानी में हेलीकॉप्टर को लैंड कराया। सभी एयरफोर्स जवान और पायलट सुरक्षित। पानी में लैंडिंग के दौरान विमान हुआ क्रैश। पायलट और घायल जवानों को इलाज के लिए भेजा जा रहा एसकेएमसीएच। एसडीआरएफ की टीम ने क्रैश होते ही शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन।