पटना में पार्किंग को लेकर खूनी संघर्ष, फायरिंग में 2 लोगों की मौत, कई घायल

0
156
Spread the love

बिहार की राजधानी पटना के पास जेठुली गांव में पार्किंग को लेकर हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गये। रविवार को इलाके में पार्किंग विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद गुस्साई भीड़ ने कुछ इमारतों में भी आग लगा दी। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत छह अन्य को गिरफ्तार किया है। फिलहाल हालत सामान्य है। घायलों को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था बाद में पीएमसीएच रेफ कर दिया गया है।
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार घटना में गोली लगने से मरने वाले लोगों की उमेश नाम के एक शख्स के साथ बहस हुई थी। उमेश उस व्यक्ति के घर के बाहर पार्किंग के रास्ते में अपनी गाड़ी लगाकर गिट्टी उतार रहा था। पीड़ितों के परिजनों को बताया कि सिर्फ इतना कहने पर विवाद हुआ कि वह अपनी गाड़ी वहां से हटा ले।
मामला इतना बढ़ गया कि उमेश और उसके सहयोगियों, परिवार के लोगों ने फायरिंग की और घर को आग के हवाले कर दिया। पांच लोग मौके पर ही घायल हो गये। घायलों के नाम चनारिक राय, मुनारिक राय, रोशन कुमार, गौतम कुमार और नागेंद्र राय हैं। अस्पताल ले जाने के दौरान गौतम कुमार और रोशन का निधन हो गया है।
गांव के लोगों में गुस्सा, गाड़ियों के आगे के हवाले किया
छोटे सा विवाद इतनी बड़ी घटना में बदल गया है कि आसपास के लोग सकते में आ गये। ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। घर को आग लगाई गई। इलाके में हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जानकारी के अनुसार गांव के लोगों ने एक जगह जमा होकर उमेश राय, राम प्रवेश राय, बच्चा राय, रितेश राय, संजीत राय पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि लोगों ने उमेश के घर और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस भी इस घटना को कंट्रोल करने में नाकाम सी दिखाई दे रही थी। फिलहाल माहौल शांत है। पटना-फतुहा पुरानी बाइपास रोड को जाम किया गया। भीड़ इतनी क्रोधित थी कि पुलिस से उमेश को भीड़ के हवाले करने की मांग की गई, उमेश के परिवार को पुलिस सुरक्षा के तहत जगह से लेे जाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here