नेतृत्व के सामने रखूंगा अपना पक्ष  : बाबूराम तोमर

0
158
Spread the love

बाबूराम तोमर

मुझे आज बाबा टिकैत जी और भाकियू संघठन के सभी वफादार महारथियों और बाबा टिकैत जी की नीतियों और सिद्धांतो के अनुयाइयों को बताना और जगाना हैं कि पिछले कुछ दिनों से हमारे खिलाफ एक बार फिर से अपने गलत कारनामों का भांडा फोड़ हो जाने से अपने गलत उद्देश्य की पूर्ति न होती देख किसानों कौम के साथ साथ टिकैत परिवार के साथ गद्दारी करते हुए टिकैत साहब के यहां हमेशा गोबर उठाने वाले विश्वासघाती नौकर यानी टिड्डा गैंग के सरगना ने सरकार से अपने लिए गनर और गाड़ी लेकर अपने गलत उद्देश्य पूरे करने के लिए भाकियू को कमजोर करने का सरकार से ठेका लेकर सरकारी समझौते पर अपना अलग किसान संगठन बनाकर हमारी और किसानों के आन बान और शान के खिलाफ अमर्यादित टिप्प्णी करने वाली टिड्डी ने टिकैत साहब के साथ साथ कुछ लोगो से हमदाज होकर मेरे खिलाफ पहले की तरह फिर से मेरी छवि के साथ हमारे संगठन की छवि को खराब करने के अपने इरादे से फर्जी मुकदमे लिखवाने शुरू करके जिले के प्रमुख समाचार पत्रों में मेरे और हमारे संगठन के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर दुनिया भर की जो बाते की हैं ये ऐसी गंभीर परिस्थिति में हमारी यूनियन के पदाधिकारियों को जहां एक मीटिंग बुलाकर मुझे बुलाकर मेरा पक्ष जानना चाहिए था और अगर मेरा पक्ष सही लगता तो संगठन के मंडल अध्यक्ष होने के नाते मेरी सारी कमियों को दरकिनार करते हुए अपने संगठन और संगठन के मंडल अध्यक्ष की शाख बचाने का प्रयास करना चाहिए था।


परंतु हमारे जिले के अपने आप को संगठन का जिम्मेदार और बाबा टिकैत जी के साथी बताने वाले पदाधिकारियों ने अपने संगठन की मीटिंग का आयोजन कर मुझे बुलाकर मेरे पक्ष को जानने की जगह दूसरे संगठन के षड्यंत्र कार्यों की तरह मुझे मेरे पद से हटाने के शरीर में लग गए हैं जिसके तहत एक मीटिंग 5 मार्च को करके मेरे खिलाफ एक प्रस्ताव बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को भेजा और दूसरी मीटिंग ग्राम गाजीपुर में मुख्य जिला सचिव मुकेश कुमार जी के चाचा जी की शोक सभा को अपनी गंदी राजनीति का अखाड़ा बनाते हुए मुझे फिर से पद मुक्त करने का एक लेटर जिले के प्रमुख समाचार पत्रों तक में छपवा कर संगठन और मेरी छवि खराब करने का काम किया है मुझे अभी-अभी ज्ञात हुआ है कि आज फिर से हमारे संगठन के कुछ लोग बिजनौर के बहुत से पदाधिकारियों को फोन करके दोपहर में गन्ना समिति में 2:00 बजे बुलाकर मेरे खिलाफ आज एक और प्रस्ताव पास करने जा रहे हैं जबकि पहली मीटिंग में ही मुझे बुलाकर मेरा पक्ष जाना चाहिए था तो ऐसे में हम दूसरे सरकारी संगठन के लोगों की सोच और अपने संगठन के लोगों की सोच में क्या अंतर समझे यह समझ में नहीं आ रहा है इसलिए आपको हमारे कुछ लोगों की यह सोच कैसे संगठन के हित में है यह समझाने के लिए आपको अपना एक मैसेज भेज कर अपना पक्ष अपनी यूनियन के सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों के समझ रख रहा हूं आप खुद फैसला करके अपना विवेक सेट कीजिए या कही पर भी एक सार्वजनिक मीटिंग बुलाकर मुझे बुलाइए मैं अपना पक्ष आपके बीच आकर रक्खूंगा और मेरे खिलाफ एफआईआर यानी फर्स्ट इनफॉरमेशन रिपोर्ट लिखी गई हैं अगर मेरा सरकारी पुलिस की जांच में भी कोई दोष आए या टिकैत साहब एक बार भी मुझे गलत मानकर मुझे इस्तीफा देने का आदेश दे तो मैं स्वतः अपने मंडल अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दूंगा। नही तो पहले की तरह अपने मान और सम्मान की रक्षा के लिए षड्यंत्र कार्यों के खिलाफ आप सभी का सहयोग लेकर जितनी लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी लड़ने का प्रयास करूंगा।
इसलिए मेरा पुनः अपने संगठन के सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों से आग्रह हैं कि बिना मामले की सच्चाई को जाने बगैर संगठन हित मे मुझे या संगठन को बदनाम करने के लिए कोई भी गैर जिम्मेदाराना काम न करें और मैने हमेशा सबको सम्मान देते हुए साथ लेकर चलने का प्रयास किया हैं और भविष्य में भी सबकुछ भूल कर साथ लेकर चलने का पूरा प्रयास करूंगा इसलिए जल्दबाजी या पर्सनल चीड़ की खातिर मेरे साथ संगठन को बदनाम न करें।
क्योंकि मुझपे या किसी भी पदाधिकारी पर चौधरी साहब को फैसला लेना हैं तो अख्वारों में संगठन की किसी भी तरह की रार को लेकर संगठन को कमजोर न किया जाएं अगर ज्यादा ही प्रोब्लम हैं तो 17 मार्च को हर माह की तरह इस माह भी सिसौली में मीटिंग होगी वहां चौधरी नरेश टिकैत जी के साथ चौधरी राकेश टिकैत जी भी रहेंगे वहां चले वहां मीटिंग में हम अपना पक्ष रखेंगे इसके बाद भी अपने को बेकसूर साबित करने वाले सभी मैं आपके सामने भी साझा कर रहा हूं कि कैसे टिड्डे की साठगांठ से मुझे उक्त किसान अपनी वीडियो में और अपनी तहरीर में बदनाम कर रहा हैं ये अपना पक्ष मैने मिडिया और पुलिस के साथ अपने संगठन के शीर्ष नेतृत्व को पहले ही साझा कर चुका हूं आज भी मजबूरन मुझे अपना पक्ष रखना पड़ा एसमें भी किसी को मेरी गलती लगे तो मुझे उसके लिए भी खेद रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here