The News15

नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की हत्या के आरोप में 4 गिरफ्तार

Spread the love

ऋषि तिवारी
ग्रेटर नोएडा । थाना दादरी ग्रेटर नोएडा में अजाबयपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित समाधीपुर गांव में गुरुवार सुबह को एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती अरविंद पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि मोहित रावल पुत्र सुरेंद्र सिंह, लक्की पुत्र बबली भाटी, शीलू पुत्र रतनपाल तथा विजेंद्र उर्फ लीला ने नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती अरविंद का मफलर से गला घोट तथा चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने दो चाकू, हत्या में प्रयुक्त मफलर आदि बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक पहले नशा मुक्ति केंद्र में वार्डन था। धीरे-धीरे वह नशे का आदी हो गया तथा मरीज के रूप में वहीं पर भर्ती हो गया। वह खुद को मरीज की बजाय वार्डन ही समझता था, तथा लोगों से जबरन नशा मुक्ति केंद्र में काम करवाता था। आरोपी इस बात से नाराज थे। कल किसी बात को लेकर हुई कहासुनी होने के बाद चारों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।