The News15

छह महीने से पिता बेटी के इन्साफ के लिए दर दर की ठोकर खा रहा है

Spread the love

ईस्टर्न फेरीवेल एक्सप्रेस वे पर करीब छह माह पहले सड़क हादसे में घायल हुई महिला ने इलाज के दौरान डीएम तोड़ दिया था। इस मामले में मृतक महिला के परिजनों का आरोप है ये कोई एक्सीडेंट नहीं है बल्कि प्लान के तहत की गयी हत्या है। जिसकी अगर निष्पक्ष जांच कराई जाए तो सच्चाई सामने आ सकती है। परिजन महिला के ससुराल वाले और उसके पति मुस्तकीम पर हत्या का आरोप लगा रहे है। रबूपुरा थाना चैत्र के तिल थिरि गाओं निवासी चाँद मुहम्मद उन्हों ने अपनी बेटी रूही की शादी हरयाणा के पलवल निवासी मुस्तकीम के साथ साल 2021 में की थी। शादी के बाद से ही रूही का उसके ससुराल में उत्पीड़न होना शुरू हो गया। उसका पति रोज़ उसको मारता था रूही के ससुराल वाले उसको परेशान करते थे। यही नहीं मुस्तकीम रूही के परिवार वालों पर दहेज़ के लिए भी दबाओव बना रहा था। मुस्तकीम की तरफ से 10 लाख कैश की डिमांड की जाए रही थी और महिला के घर वाले इतने पैसों का इंतज़ाम नहीं कर पा रहे थे हालाँकि महिला के पिता चाँद मुहम्मद ने मुस्तज़स्कीम को 2 लाख कैश दे दिया था और बाकी के पैसे के लिए कुछ वक़्त माँगा था। लेकिन उसके बाद भी महिला पर उत्पीड़न रुका नहीं।

मुस्तकीम ने अपने रिश्तेदार फारुख और गुलशन के साथ नैनीताल जाने का प्लान बनाया जब की रूही लगातार जाने के लिए मना करती रही उसने ये बात अपनी माँ को भी बताया की उसको जाने का मन नहीं है लेकिन मुस्तकीम उसको ज़बरदस्ती ले जा रहा है उसने मुझ पर हाथ भी उठाया है। इसके बाद वह रूही को 15 मई 2023 को नैनीताल ले जाने के लिए निकल पड़े। नैनीताल जाने से पहले रूही ने अपनी माँ को बताया था की हम लोग छह दिनों के लिए जा रहे है। लेकिन अब बड़ा सवाल ये उठता है की नैनीताल में ऐसा क्या हुआ कि ये लोग एक ही दिन में वापस पलवल के लिए निकल पड़े और रास्ते में उसकी मौत हो गयी। परिवार का आरोप है की 15 मई 2023 लगभग 3 दादरी में आ कर मुस्तकीम ,फारुख और गुलशन द्वारा रूही की हत्या कर दी गयी और खुद को बचाने के लिए अपनी स्कार्पियो गाड़ी को एक रोड साइड खड़े ट्रक में टक्कर मार कर इस घटना को एक्सीडेंट का केस बना दिया।

रूही के पिता के अनुसार सम्बंधित थाने द्वारा सही व निष्पक्ष जांच नहीं किया जा रहा है घर वालों ने आरोप लगाया है की पुलिस मुस्तकीम को बचा रही है। परिवार जनों ने पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच ना करने पर डी सी पी ग्रेटर नॉएडा को पात्र लिख कर केस की जांच दादरी से राबुपूरा थाने में ट्रांसफर कराया गया मगर यहाँ भी सही व निष्पक्ष जांच ना होने से दुखी रूही के पिता न्याय पाने की खातिर न्याय की खातिर आलाधिकारियों से गुहार लगा रहे है उनका मानना है की अगर निष्पक्ष जांच हो तो उनको न्याय ज़रूर मिलेगा।