Site icon

ग्रामीण महिलाओं की मांग,पंचायत स्तर पर हो कौशल प्रशिक्

हुनरमंद बनेंगी तो रोजगार भी मिलेगा

मुजफ्फरपुर। जिले में चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं जहां अपनी समस्याएं खुलकर साझा कर रही हैं, वहीं वे सरकार को कई रचनात्मक सुझाव भी दे रही हैं। महिला संवाद में प्रतिदिन नई-नई बातें सामने आ रही हैं, जिनमें सबसे प्रमुख मांग है कि महिलाओं को उनके गांव के पास ही प्रशिक्षण मिले ताकि वे अपने घर-परिवार की जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपनी हुनर भी निखार सकें।

महिलाओं का कहना है कि जिला या अनुमंडल स्तर पर प्रशिक्षण में भाग लेना कई बार मुश्किल हो जाता है क्योंकि उन्हें घर और बच्चों को छोड़कर दूर जाना होता है। महिलाओं ने मांग की है कि पंचायत स्तर पर कृषि विभाग, आरसेटी, कृषि विज्ञान केंद्र आदि के सहयोग से हर माह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाए, जिसमें रहना-खाना की भी व्यवस्था हो ताकि वे शाम को अपने घर लौट सकें।

बकरी पालन, मशरूम उत्पादन, मोबाइल रिपेयरिंग, कंप्यूटर जैसे कई ऐसे ट्रेड हैं जिनकी ट्रेनिंग गांव स्तर पर दी जाए तो महिलाएं स्वावलंबी बन सकती हैं। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि कुशल युवा केंद्रों में कंप्यूटर के साथ अन्य आधुनिक कोर्स भी शामिल किए जाएं ताकि महिलाएं बदलते समय के साथ कदमताल कर सकें।

गौरतलब है कि महिला संवाद कार्यक्रम जिले में 18 अप्रैल से चल रहा है, जिसमें हर दिन 32 स्थानों पर संवाद आयोजित हो रहे हैं। इन संवादों में हजारों महिलाएं भाग ले रही हैं और न सिर्फ व्यक्तिगत समस्याएं साझा कर रही हैं, बल्कि सरकार की योजनाओं और नीतियों में बदलाव को लेकर भी ठोस सुझाव दे रही हैं।

Exit mobile version