निवेशक आंदोलन के बल पर अपना भुगतान पाने की उम्मीद पाले बैठे हैं। ऐसे में प्रश्न उठता है कि जो सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय हर तंत्र को नकारते हुए निवेशकों को ठेंगा दिखा रहे हैं ये सब देख कर क्या आपको लगता है क्या वह भुगतान करेंगे ?
क्या इन परिस्थितियों में Sahara निवशकों का भुगतान करेंगे Subrata Roy?
