The News15

औम पब्लिक स्कूल में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र गौतम बुद्ध नगर स्निग्धा सिंह ने बताया कि विगत दिवस औम पब्लिक स्कूल गोपालगढ़ जेवर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वालीबॉल, कबड्‌डी, बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़, बैडमिंटन, बालक वर्ग में कुश्ती, साइकिल रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

आयोजित प्रतियोगिता में वॉलीबॉल वर्ग में गोपालगढ़ प्रथम, ओम पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, कबड्‌डी में प्रथम स्थान मंगरौली, द्वितीय स्थान गोपालगढ़ एवं 400 मीटर दौड में प्रथम स्थान अमित, ‌द्वितीय नरेश, तृतीय अभय ने प्राप्त किया। बैडमिंटन में प्रथम स्थान सुरभि टीम तथा द्वितीय स्थान उषा टीम ने प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि के रूप में ट्रैफिक इंस्पेक्टर उत्तर प्रदेश पुलिस राजेंद्र दीक्षित उपस्थित रहे तथा पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरण किया अन्य अतिथियों में प्रधानाचार्य ओम पब्लिक स्कूल नरेंद्र कुमार, प्रिंस त्यागी उत्तर प्रदेश पुलिस तथा प्रेमपाल सिंह पीटीआई, हरेंद्र कुमार विधिक सेवा प्राधिकरण से उपस्थित रहे।जिला युवा अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित प्रतिभागियों का धन्यवाद किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालन फरमूद अख्तर एपीए नेहरू युवा केंद्र ‌द्वारा किया गया तथा दिनेश शर्मा द्वारा विशेष सहयोग किया गया।